मंगलवार, 6 जनवरी 2009

डरी हुई है धूप

कुछ अवसाद सा घुल रहा है मौसम में
धूप के साथ-साथ
धूप डरी हुई है
कुछ दिनों से

पहले धूप होती थी खिलंदड़ी
चाहे जहां आकर बैठ जाती थी
पक्की छत पर
छत की मुंडेर पर
कच्चे आंगन में, बरामदे में
पूरा घर और घर के बाहर
अपने आप उग आयी अयाचित घास पर

पहले धूप मांगती थी-
खुली खिड़की
खुला रोशनदान
हो सके तो छोटा सा कोई संद या मोखला

जब सबको था विश्वास
धूप नहीं छोड़ेगी साथ
मरते दम तक
पहले कोई नहीं करता था बात
धूप के बारे में
धूप भी नहीं चाहती थी करे कोई बात
उसके बारे में

जब धूप थी, हम थे
हम थे और हमारा संसार था
पर नहीं था कोई तो धूप और हम
पहले धूप बहुत गरम थी न ठंडी
बस गुनगुना करती थी तन को
तन पर पड़ी कमीज को
कमीज की जेब में रखे ठंडे प्रेम पत्र को
हम कभी खर्च नहीं करते थे बीस रुपया
कलेंडर को कि कब आएगा माघ-अगहन

डरी हुई धूप देखकर
फुसफुसा रहे हैं हम
हम जानते हैं लगातार समा रहा है
हमारे भीतर डरी हुई धूप का डर
डर का अवसाद
हम समझ रहे हैं कि
डरी हुई है धूप
और डर बन रहा अवसाद

डर झांक रहा बार बार
मन से बाहर
जहां धूप इस तरह दिखती
कि केवल तन को गुनगुना करेगी
पर मन को भी गुनगुना कर देती थी

हाइवे पर खड़ी है धूप
और बेरियर पर टोल टैक्स मांगा जा रहा है उससे
जाने क्यों ठंडा हो गया है धूप का भेजा

5 टिप्‍पणियां:

Vinay ने कहा…

धूप के बारे में बहुत रोचक कविता लिखी है आप ने

---मेरा पृष्ठ
चाँद, बादल और शाम

रंजू भाटिया ने कहा…

बहुत बढ़िया धूप कविता

अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा…

wah
mene bhi jaanaa tum bhi kavita likhte ho, vese kavita to is jivan ka ras he aour jise shabdo ko bandhna aata he vo rachana kar hi leta he..tum paripakva kavitabaaz ho yaar.
bahut khoob dhoop ko utara he..jivan ki dhoop ab dhalan par he dost...ese me kavitaye shaam ka ahsaas karati he

sandhyagupta ने कहा…

Jeevan aur prakriti ke bich adbhut tartamya sthapit karti aapki yah kavita pure parivesh par gambhir vyangya karti hai.

Shubkamnayen.

Unknown ने कहा…

आपकी कविता यहाँ पर भी है इसे देखे |
http://krazzysaurabh.blogspot.com/2009/01/blog-post_9390.html


इस सौरभ नामक चोर को क्या सज़ा दे आप तय करे |

शुभचिंतक|

Powered By Blogger

मेरे बारे में

mathura, uttar pradesh, India
पेशे से पत्रकार और केपी ज्योतिष में अध्ययन। मोबाइल नंबर है- 09412777909 09548612647 pawannishant@yahoo.com www.live2050.com www.familypandit.com http://yameradarrlautega.blogspot.com
free website hit counter
Provided by the web designers directory.
IndiBlogger - Where Indian Blogs Meet www.blogvani.com blogarama - the blog directory Submit चिट्ठाजगत Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा

मेरी ब्लॉग सूची