जिस तरह के हो
उसी तरह से देना चाहता हूं
मैं तुम्हें नए साल की शुभकामना
जितने तरीके से समझ सकते हो तुम
उतने तरीके से भी।।
मैं तुम्हारे इरादों में शामिल हूं
और घटनाओं में भी, जिस तरह
शामिल हो गया नए साल का यह पहला दिन
तुम जो चाहो मांग लो मुझसे
और न चाहो मुझे तो कोई बात नहीं
और न मांगों तो भी कोई बात नहीं
डूबते जहाज पर तुन्हारे साथ
लाइफ जैकेट हूं मैं और आसमान में उड़ते
सपने की पहली उड़ान मैं हूं।
तुम बोलोगे हैप्पी न्यू ईयर
और मैं कहूंगा..यह भी कहने की क्या जरूरत है
जब शामिल हो तुम मेरी जिंदगी में
मुझे खुश करने के लिए
और मैं तुम्हारे हर दिन हर पल की बाजीगरी में
फिर भी तुम चाहो तो मेरे सभी दोस्तो तुम
कह सकते हो मुझसे कुछ भी मुबारकवाद में
पर नए साल में तुम्हें महसूस करने का एकमात्र रिजोल्यूशन है मेरा...
मेरी तरफ से नए साल की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।।।।।।
The worldwide economic crisis and Brexit
-
Brexit is a product of the worldwide economic recession, and is a step
towards extreme nationalism, growth in right wing politics, and fascism.
What is t...
8 वर्ष पहले